बिहार में शुक्रवार को भी कई इलाकों में बारिश के आसार हैं. गुरुवार को ठनका गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी. जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. | बिहार में मौसम (Bihar Weather ) का मिजाज बदला हुआ है. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर सूबे के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है. गुरुवार को ठनका गिरने के कारण राज्य में तीन लोगों की मौत हो गयी. जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं दो बच्चे गंभीर रुप से घाय
patna rain news, bihar weather forecast, patna water logging news, bihar news hindi , barish news patna, rain updates | मानसून की बारिश से एक बार फिर राजधानी पटना पर संकट मंडराने लगा है. पंजाब से लेकर बंगाल की खाड़ी तक चक्रवातीय संरचण बनने के कारण शुक्रवार को बिहार के कई इलाकों में बारिश जारी रही. पटना में देर रात तक बारिश होती रही जिससे राजधानी की सड़कें पानी से घिर गयी है. पटना में शुक्रवार रात एक बजे से आज सुबह 5 बजे तक 145 एमएम से लेकर 200 एमएम की भारी बारिश हु�