आधार कार्ड (Aadhaar Card) में पता अपडेट करना है तो अब एड्रेस प्रूफ के बिना काम नहीं होगा। इसकी वजह है कि UIDAI ने एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए पता अपडेट करने की सुविधा को फिलहाल बंद कर दिया है। UIDAI ने ट्विटर पर एक यूजर के क्वेरी के जवाब में कहा है, 'प्रिय निवासी, एड्रेस वैलिडेशन लेटर सुविधा अगली सूचना तक बंद कर दी गई है। कृपया किसी अन्य वैध प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्युमेंट का उपयोग करके अपनी एड्रेस अपडे�