भारत के शेयर बाजार ने सोमवार को नई बुलंदी पा ली। अब भारत विश्व के सात सबसे बड़े शेयर बाजारों वाले देशों में शुमार हो गया है। देश के शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 617.54 अंक की तेजी के साथ सोमवार को 51,348.77 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। बजट के बाद से निवेशकों की संपत्ति में 16.70 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।