Bihar Crime News: मृतका रुपा देवी का मायके बाँका जिला के समुखिया पड़रिया गाँव मे है.रुपा देवी के पिता योगेंद्र दास ने दहेज के खातिर बेटी व मासूम की हत्या का आरोप लगा शाहकुंड थाना में दर्ज कराई है. | बांका जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र अन्तर्गत जुआखर मोढ़ार गाँव मे बुधवार के रात्रि सनकी पति ने दहेज की माँग को लेकर पत्नी रुपा देवी व छह माह के मासूम पुत्र बिट्टू कुमार की धारदार हथियार से गला रेत हत्या