जबकि जवेरिया खानम और समीर खान आने वाले साल 2024 जनवरी में निकाह करने वाले हैं. इन दोनों को पहली नजर में एक दूसरे से प्यार हो गया था. चलिए आपको बताते हैं क्या है इनकी लव स्टोरी.
भारतीय निर्माता हमदर्द ग्रुप ने का आरोप है कि पाकिस्तान निर्मित रूह अफजा भारत में बेचा जा रहा है। याचिका में शिकायत की गई कि अमेजन पर रूह अफजा को अवैध रूप से बेचा जा रहा है। rooh afza make in pakistan sale in india delhi high court ask amazon why htgp - India Hindi News - Hindustan
समुद्री लहरों का फायदा उठाकर पाकिस्तान का युद्धपोत भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। तभी वह इंडियन कोस्टल गार्ड के समुद्री निगरानी विमान डोर्नियर के रडार पर आ गया।
इमरान खान सांसदों के बागी होते जाने की समस्या से तो जूझ ही रहे थे अब उनका साथ तीन सहयोगी दलों ने भी छोड़ दिया है। पाकिस्तान में सबको लग रहा है कि इमरान खान एक डूबता हुआ जहाज हैं इसीलिए उनके साथ खड़ा हर कोई बस कूद कर अपनी जान बचाने में लगा हुआ है।
पाकिस्तान ने सर्जिकल स्ट्राइक में तबाह हुए आतंकी ठिकानों को फिर से चालू कर दिया है. पाकिस्तान एलओसी पर अपने कब्जे वाली कश्मीर पर फिर से आतंकी ठिकानों को तैयार किया है. जहां बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों की तैयारियां भी चल रही है. | भारत से बार बार शिकस्त खाने के बाद भी पाकिस्तान की ढीठई में कोई कमी नहीं आ रही है. वो बेशर्म की तरह फिर मात खाने के लिए हर बार खड़ा हो जाता है. ताजा मामला आ�