बाकी एशिया न्यूज़: तालिबान ने पिछले सप्ताह में अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद अफगानिस्तान की केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ गया है।
Afghanistan / Taliban News - पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने बताया कि तालिबान ने तोरखम सीमा पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने स्थानीय प्रसारक ‘जियो टीवी' को बताया कि पाकिस्तान ने इसकी वजह से वहां सीमा पार यातायात रोक दिया है. | Afghanistan / Taliban News : दो दशक की लड़ाई के बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटों बलों की संपूर्ण वापसी से पहले तालिबान देश पर हर ओर से कब्जा करता नजर आ रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान �