bharat petroleum| diesel ki home delivery|fuelkart|फ्यूलकार्ट के नाम से शुरू की गयी इस सेवा का लाभ बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों को भी मिलने लगा है. | 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) पर आपको डीजल (Diesel) के लिए पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर जाने और लाइन लगाने से आजादी मिलने वाली है. जी हां, फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की तर्ज पर अब फ्यूलकार्ट (FuelKart) फैसिलिटी शुरू हो चुकी है.