दाल को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है और आप 6 महीने के बेबी को भी दाल से बेबी फूड बनाकर खिला सकती हैं। यहां हम आपको दाल, बादाम और काजू के साथ कुछ हेल्दी मसालों से बने बेबी फूड की रेसिपी बता रहे हैं।ये रेसिपी पोषक तत्वों से युक्त है और इसे बनाना भी बहुत आसान है। तो चलिए जानते हैं दाल से बने इस हेल्दी बेबी फूड की रेसिपी के बारे में।