गुमला जिला को बने 38 साल हो गये, लेकिन यहां जिस गति से विकास होनी चाहिए थी, उसकी आज भी कमी दिख रही है. ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल के अलावा यह जिला खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है. इसके बावजदू यह गरीबी व पिछड़ेपन से जूझ रहा है. | Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : झारखंड का गुमला जिला खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है. चारों ओर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ है. घने जंगल है, जहां बेशकीमती पेड़ है. बॉक्साइट भरा पड़ा है. इसके बाद �