बिहार में कोरोना का संकट फिर एकबार गहरा सकता है. पटना जंक्शन पर केरल से आ रहे यात्रियों की सख्ती से जांच के लिए तैनात किये गये कर्मियों की लापरवाही भारी पड़ सकती है. | अनुपम कुमार: पटना जंक्शन पर महाराष्ट्र से आ रहे यात्रियों की शनिवार को चेकिंग दिखी. लेकिन, इस दौरान न ही हरेक यात्री को रोका जा रहा था और न ही उनसे उनके आरटीपीसीआर या फुल डोज वैक्सीनेशन के बारे में पूछा जा रहा था. जबकि बीते