कोरोना का कहर अब सांसों में जहर बन कर घुल रहा है..हमने बात की कोविड की चपेट में आए उन मरीजों से और जानना चाहा कि उनसे गलती कहाँ पर हुई है.सुरक्षा के कवच के बीच सेंध कहाँ से लगी? लापरवाही और चूक हम कहाँ कर बैठे.. जवाब जानना जरुरी है कि कहीं यही लापरवाही आप भी तो नहीं कर रहे.