देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) का उतार-चढ़ाव जारी है। https://www.covid19india.org/ के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 34,288 नए मामले (Corona New Cases) सामने आए हैं और 376 लोगों की मौत (Corona Death) हुई है। हालांकि इस दौरान 36,248 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त (Corona Recovery) हुए हैं। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण लगातार दूसरे साल ‘तिरू ओणम’ के मौके पर आज 'महाबली' केरल में लोगों के घर नहीं जा सकेंगे। दूसरी त�
केरल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 37,86,797 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं. 99 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,345 पर पहुंच गयी. | नयी दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर में अब कोरोना के नये मामले कुछ कम जरूर हुए हैं, लेकिन डेल्टा प्लस वेरिएंट के नये मामले अब भी चिंता का मुख्य कारण बना हुआ है. वहीं, केरल में कोरोना के नये मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. �