प्रत्याशियों के नामांकन में उमड़ रही भीड़ इन चुनावों को रोमांचक कर रही है। इन जनसमूहों को देखकर यह कहना मुश्किल है कि जिस उम्मीदवार के पक्ष में लोग जुट रहे हैं वो उसके मतदाता ही हैं। यदि इस भीड़ को उम्मीदवार की जीत का पैमाना मानें तो ऐसा संदेश आ रहा है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल 101 का जादुई अंक नहीं छू पायेंगें और सरकार बनाने की चाबी निर्दलियों और छोटी पार्टियों के पास रहे
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा
विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर उनके साथ उनकी
पत्नी और बेटे भी साथ मौजूद रहे है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 6 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 25 नवंबर को मतदान होगा। वही 3 दिसम्बर को परिणाम घोषित किये जाएंगे।