खास बात यह है कि जिन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आगे हैं, उनमें ज्यादातर जगहों पर बढ़त का अंतर 10 से 20 हजार ही है। विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखा जाए तो बीजेपी की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। कांग्रेस जहां खाता खोलने के लिए मशक्कत कर रही है। वहीं राजस्थान के ज्यादातर राजनीतिक विश्लेषक भी यह मानते हैं कि इस बार बीजेपी को सभी 25 सीटों पर जीत मिलना मुश्किल है। कई जगह राजनीतिक समीकरण बिगड़ रहे हैं।