गोवा के साओ जैसिटों द्वीप पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के विरोध का मामला गरमाता जा रहा है। राज्य के Indian navy cancelled Plans to unfurl the national flag in Goa Sao Jacinto island due to objections CM Pramod Sawant strongly reacts on it - India News - Hindustan
गोवा (Goa) के साओ जैसिंटो द्वीप (Sao Jacinto Island) पर तिरंगा फहराने का विवाद तेज हो गया है. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद नेवी (Indian Navy) ने इस द्वीप पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम रद्द कर दिया है.
राज्य की खबरें: साओ जैसिंटो द्वीप के निवासियों को डर है कि इस कार्यक्रम के बहाने नौसेना भविष्य में द्वीप को अपने नियंत्रण में ले सकती है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि भारत विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।