Now 100 percent vaccination in Patna urban area, rural areas are still behind | पटना. पटना शहरी क्षेत्र में बुधवार को 100 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण हो गया. टीकाकरण के क्षेत्र में पटना ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. पटना शहरी क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के कुल 14 लाख 36 हजार 698 लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य था. लेकिन, बुधवार की शाम तक 14 लाख 40 हजार 613 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.