अफ्रीकी महाद्वीप पर कई प्रीहिस्टॉरिक जनजातियां रहती हैं जिनमें से एक है 'बुशमैन' जनजाति। यह करीब 20 हजार साल से दक्षिणी अफ्रीकी भूभाग, नामीबिया, कालाहारी मरुस्थल, बोत्सवाना, जिंबॉब्वे और अंगोला में बेहद प्राचीन समय से रहती है। पेशे से जियोफिजिसिस्ट रत्नेश पांडे ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के लिए शताक्षी अस्थाना को बताया है कि यह आदिम जनजाति ‘बुशमैन’ स्वभाव से घुमंतु हैं। ये लंगो�