टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू सीधे क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर. शुरुआत इतनी जबरदस्त कि पहले टेस्ट में शतक के बाद अगले टेस्ट में भी शतक ठोंक दिया और जब कप्तानी मिली तो टीम को जीतने की आदत डाल दी, वो भी ऐसी दादागीरी के साथ कि जिसे देख क्रिकेट जगत दंग रह गया. दरअसल, हम बात कर रहे हैं, प्रिंस ऑफ कोलकाता , बंगाल टाइगर , ऑफ साइड के भगवान जैसे नामों से फैंस के बीच मशहूर �