दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में शनिवार को सदियों पुराने धार्मिक समारोह यद्नया कसाडा का आयोजन किया गया। इस उत्सव में इंडोनेशिया में रहने वाले हिंदू आदिवासी टेंगर जनजाति के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ये आदिवासी देवताओं को मनाने के लिए पूर्वी जावा के प्रोबोलिंगगो में स्थित माउंट ब्रोमो ज्वालामुखी के क्रेटर में अनाज, सब्जियां, पशु-पक्षी और दूसरे खाने वाली