West Bengal Congress Somen Mitra Wife Sikha Mitra Wife Join TMC | Bangal Congress पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत सोमेन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा (Somen Mitra) रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होंगी. सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि शिखा मित्रा को तृणमूल के संगठन में बंग जननी में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. बता दें कि बीते दिनों तृणमूल सांसद माला राय ने शिखा मित्रा से उनके घर पर मुलाकात की थी.