बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी और राज्य की सत्ता पर 15 वर्षों तक काबिज रहने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में सियासी संग्राम मचा हुआ है। ऐसे देखा जाए तो RJD के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और RJD के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) के बीच मुख्य संग्राम छिड़ा है, लेकिन निशाने पर एक-दूसरे के समर्थक भी आ रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में एक नाम सबसे ज्यादा सामने आ
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अंदर सब ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने jagdanand singh ask who is tejpratap yadav i only know lalu and tejashwi yadav rjd tej pratap student wing akash gagan hitler - Hindustan