बाकी एशिया न्यूज़: यह भी सवाल किया जा रहा है कि क्या पाकिस्तान अफगानिस्तान में तालिबान को चला रहा है? हक्कानी नेटवर्क पर अमेरिका ने 50 लाख डॉलर का इनाम तक लगा रखा है।
बाकी एशिया न्यूज़: Ashraf Ghani Brother Hashmat Joined Taliban: अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई हश्मत गनी के तालिबान के साथ मिलने की खबरें आ रही हैं। हश्मत ने शपथ लिया है कि वह तालिबान का पूरा समर्थन करेंगे।
बाकी एशिया न्यूज़: तीन-चार दिन पहले ही हक्कानी नेटवर्क का नंबर दो आतंकी अनस हक्कानी काबुल में पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और अब्दुल्ला-अब्दुल्ला से मुलाकात की थी। अनस वही आतंकी है, जिसे अफगानिस्तान की लोकतांत्रित सरकार ने निर्दोष लोगों की हत्या के जुर्म में फांसी की सजा सुनाई थी। लेकिन, तालिबान के साथ हुए समझौते के कारण उसे 2019 में दो अन्य कट्टर आतंकियों के साथ रिहा कर दिया गया था।
बाकी एशिया न्यूज़: काबुल एयरपोर्ट की 18 फीट ऊंची दीवार पर अमेरिकी सैनिक तैनात रहे जो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भीड़ पर काबू रख रहे थे। इसी बीच एक बच्चे की तस्वीर सामने आई जिसे सैनिकों के हाथ में दिया जा रहा था।
बाकी एशिया न्यूज़: तालिबान के अधिकारियों ने अफगानिस्तान के विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और निजी संस्थानों के मालिकों के साथ तीन घंटे तक बैठक की। इसके बाद तालिबान ने कहा कि स्कूलों में को-एजुकेशन जारी रखने का कोई विकल्प और औचित्य नहीं है। हम इसे खत्म करने का आदेश दे रहे हैं।