शमीम शर्मा
अपने छोटे से बच्चे की शरारत से तंग आकर थप्पड़ दिखाते हुए जब मां ने पूछा कि दिख रहा है ना कि ये क्या है तो बच्चा बाल सुलभता से बोला-ओह मम्मी! आपको इतना भी नहीं पता कि यह हाथ है। मां बोली-यह हाथ नहीं थप्पड़ है, अगर एक लग गया ना तो एक पल में सीधा हो जायेगा और होश ठिकाने आ जायेंगे। बच्चा बोला-मां! इस हाथ से तो आप मुझे थपकी दे-देकर सुलाती हो तो थप्पड़ कैसे मारोगी? जवाब सुनते ही मां की अंगु�