Share Market Latest Update: आज सुबह सेंसेक्स 470 रुपये की भारी गिरावट के साथ खुला। निफ्टी में भी आज तगड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को शेयर बाजार 55,629.49 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था, जो आज सुबह 55,159.13 अंकों के स्तर पर खुला। निफ्टी आज करीब 186 अंकों की गिरावट के साथ 16,382.50 अंकों के स्तर पर खुला।