Darlings Trailer: आलिया भट्ट ने डार्लिंग्स का ट्रेलर ट्रेलर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, 'बतौर निर्माता मेरी पहली फिल्म | Darlings Trailer: आलिया भट्ट और शेफाली शाह की मोस्ट अवेटिड फिल्म डार्लिंग्स का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है. आलिया इस फिल्म के जरिए प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं. ट्रेलर संस्पेंस से भरपूर नजर आ रहा है. आलिया का ग्लैमरस और देसी दोनों ही लुक देखने को मिल रहा है. �