भारत न्यूज़: सैम होर्मूसजी फ्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ (Sam Manekshaw) का निधन 27 जून, 2008 को हुआ था। ब्रिटिश इंडियन आर्मी से शुरू हुआ उनका शानदार मिलिट्री करियर 4 दशकों तक चला। उनके साथ एक बेहद रोचक किस्सा जुड़ा है कि क्या वो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का तख्तापलट करना चाहते थे? साल 2002 में इक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर खुलकर बात भी की।