बाकी एशिया न्यूज़: राष्ट्रपति जो बाइडन के कट्टर आलोचक और रिपब्लिकन सीनेटर मिच मैककोनेल सहित कई अमेरिकी सांसदों ने अफगानिस्तान से सैनिकों की वर्तमान वापसी की तुलना वियतनाम युद्ध के अंत में 1975 में साइगॉन से हुई अपमानजनक वापसी से की है। मैककोनेल ने कहा कि हमारे दूतावास से कर्मचारियों की कटौती और सैनिकों की जल्दीबाजी में तैनाती काबुल के पतन की तैयारी की तरह लगती है।