बाकी दुनिया न्यूज़: यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि इस भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस से लगभग 150 किमी पश्चिम में पेटिट ट्रौ डी निप्प्स शहर से 8 किमी दूर जमीन में 10 किमी अंदर था। हैती में अभी तक चोटों या मौतों की कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं जारी की गई है, फिर भी आशंका जताई जा रही है कि इस भूकंप के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है।