श्रीराधा को भगवान श्रीकृष्ण की प्रेमिका कहा जाता और श्रीरुक्मिणी जी उनकी पत्नी थीं। सबसे बड़ा अंतर तो यही था परंतु इससे अलावा भी 12 बड़े अंतर थे। आओ जानते हैं दोनों के बीच के अंतर को। 1. रुक्मणी शहरी स्त्री है और राधा जी एक ग्रामीण महिला है। अर्थात एक राजकुमारी थीं और दूसरी साधारण स्त्रीं। 2. श्री राधा जी को रानी कहा जाता है जबकि रुक्मिणीजी को माता। 3. रुक्मिणी प्रभु की पत्नि व सेवि