लखनऊ। उत्तरप्रदेश में परिषदीय स्कूलों में नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जा चुका है। अब नवीन समिति को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सदस्यों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए विद्यालय को 200 रुपए प्रति बैठक के हिसाब से बजट भी दिया गया है और शासन की तरफ से बैठक के लिए धनराशि भी जारी कर दी गई है। - Rs 200 will be given for each meeting of the school management committee