Royal Enfield इस साल कुछ नये मॉडल्स उतारने जा रही है. बुलेट मोटरसाइकिल बनानेवाली कंपनी ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी की वजह से इसमें देर हुई है. खबरों के मुताबिक, Royal Enfield को उम्मीद है कि नये प्रॉडक्ट्स की पेशकश के मामले में चालू वित्त वर्ष उसके लिए सबसे अच्छा रहेगा. कंपनी के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए कई नये मॉडल पेश किये जाएंगे. | Royal Enfield �
Royal Enfield may also launch Shotgun in the Indian market by late-2021 or early next year. The company is also testing a mid-displacement parallel-twin laid-back cruiser which may be named Shotgun 650. The official name is yet to be revealed.