Jammu kashmir News : Drone attack by Pakistan irked by PM's Kashmir meeting
पाकिस्तान पिछले दो साल से ड्रोन भेजकर लगातार अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर नापाक साजिशें रच रहा है।
ख़बर सुनें
दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के नेताओं की प्रधानमंत्री के साथ बैठक के चलते हाई अलर्ट के बीच जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमला सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। हाई सिक्योरिटी जोन में विस्फोटक गिराकर गायब हुए ड्रोन का कोई पता नहीं चल सका। न इनकी सुरक्षा एजेंसियों को भनक लगी और न ही कोई राडार इसे पकड़ सका। जानकारों का मानना हे कि नापाक साजिश के तहत कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन �