Bollywood News in Hindi: वेटरन एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा को सिंगल मदर के रूप में पाला-पोषा है। हाल ही एक इंटरव्यू में नीना ने कहा कि उस समय उनके सामने आर्थिक परेशानियां थीं, लेकिन किसी से पैसे नहीं मांगे। एक्ट्रेस का मानना है कि चाहे उन्हें झाडू लगाने या बर्तन मांझने का ही करना पड़ता, पर किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएंगी।