shukra grah ast 2022: शुक्र ग्रह 15 सितंबर को अस्त होंगे. ऐसे में शुक्र अस्त की अवधि में जहां लोगों को कई प्रकार के सुख नहीं मिलेंगे, वहीं उन्हें कुछ नए प्रकार के दुखों का सामना करना पड़ सकता है. | Shukra Grah Ast 2022: 15 सितंबर को शुक्र सिंह राशि में अस्त होने जा रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, 15 सितंबर, गुरुवार को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर अस्त हो जाएंगे. शुक्र का उदय 02 अक्टूबर को होगा.
सूर्य के राशि परिवर्तन पर संक्रांति मनाई जाती है। 17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। Surya Rashi Parivartan 2021: Budhaditya Yoga will be formed in Virgo due to the change of Sun these zodiac signs gets benefits - Astrology Today - Hindustan