teja dashmi : तेजादशमी की बात करें तो इस पर्व में भाद्रपद शुक्ल नवमी की पूरी रात रातीजगा किया जाता है. इसके बाद दूसरे दिन यानी दशमी तिथि को जिन-जिन स्थानों पर वीर तेजाजी के मंदिर हैं, वहां मेले लगाने की परंपरा है. | भारत के कई इलाकों में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन एक त्योहार मनाने का चलन है. जी हां, बात हो रही है तेजादशमी पर्व की जिससे मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. यह पर�