बिहार के रोहतास जिले के बड़की अखाड़ा निवासी अक्षय कुमार राय एवं दरभंगा जिले के कटका निवासी सुनील कुमार रविवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे थे. इस बीच बाइक से दोनों युवक छिलका पुलिया पार कर रहे थे. जहां पानी की तेज धार में दोनों बाइक समेत बह गये. जान की परवाह किये बगैर ग्रामीणों ने इनकी जान बचायी. | Jharkhand News, रामगढ़ न्यूज (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा मंदिर स्थित