15 अगस्त के मौके पर गोहाना के देवीलाल स्टेडियम के बाहर पंजाबी सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान पंजाबी सेवा समिति के सदस्य रमेश खुराना ने बताया ये समिति पिछले 20 साल से लगातार 15 अगस्त व 26 जनवरी के मौके पर स्टेडियम में रक्तदान शिविर लगती आ रही है।
Gwalior Health News Doctors not found in the Primary Health Center Biloua troubled patient complains naidunia.com - get the latest breaking news, showbiz & celebrity photos, sport news & rumours, viral videos and top stories from naidunia.com Daily Mail and Mail on Sunday newspapers.