Chittoor (Andhra Pradesh) [India], June 2 (ANI): A nine-year-old boy died of a rare blood disease just within two hours after his mother had applied for his mercy killing in court on Tuesday, said police sources.
राज्य की खबरें: जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे 9 साल के एक बच्चे ने मंगलवार को अपनी मां की गोद में दम तोड़ दिया। ऐक्सिडेंट के बाद से बच्चे की नाक से लगातार ब्लीडिंग हो रही थी और डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े कर दिए थे। जिसके बाद मां-बाप इच्छामृत्यु के लिए कोर्ट में याचिका डालने की तैयारी में थे।