पुल-पुलिया के अभाव में बरसात में यहां के लोग झेलते है परेशानी, बगैर पुलिया के नदियों में आने-जाने को विवश हैं ग्रामीण | सेन्हा : आदिम जनजाति बहुल इलाका पेशरार में विकास कार्य अभी भी धरातल पर सही तरीके से नहीं उतर सका है. यह क्षेत्र कभी घोर उग्रवाद प्रभावित इलाका हुआ करता था. समय के साथ स्थितियां बदली और उग्रवादी गतिविधियों में कमी आयी है. इस क्षेत्र के लोग विकास से अब भी कोसों दूर है.