Giriraj Singh gave a new twist to the caste census, said - Census should be done for social interest, not political | पटना. जाति आधारित जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री के साथ 23 अगस्त को हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय दल की मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इसे नया मोड़ दे दिया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो भी जनगणना हो, वह समाज के हित के लिए हो, राजनीतिक हित के लिए नहीं.