कंज्यूमर के लिए आईफोन 13 लाइनअप की कीमत ना बढ़ने का एक बहुत बड़ा फायदा यह होगा कि iPhone 12 सीरीज के पुराने मॉडल कम कीमतों पर बिकेंगे। अगर iPhone 13 Mini 699 डॉलर पर बिकेगा तो इस बात की पूरी उम्मीद है कि iPhone 12 Mini फिसलकर 599 डॉलर की कीमत पर आ जाएगा। भारतीय बाजार में भी यही ट्रेंड देखने को मिल सकता है।