patna news today, patna park news, patna zoo news, monthly pass of patna park news, corona guidelines in bihar | पटना के पार्कों में धूमने के लिए अब हर बार टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना प्रवेश शुल्क दिये ही अब पार्क की सैर की जा सकती है. इसके लिए अब विशेष पास बनाया गया है. जिसे बनवाकर लोग कभी भी पार्क के अंदर जा सकते हैं और जबतक चाहें अंदर सैर कर सकते हैं. सुबह मॉर्निंग वॉक के समय को छोडकर पूरे दिन पार्क की सैर की जा सकती है.