Ram Vilas Paswan, who founded the Lok Janshakti Party, represented Hajipur Lok Sabha seat nine times. In 2019, the party fielded Chirag Paswan’s uncle Pashupati Kumar Paras from the seat
Chirag Paswan Raghopur ashirwad yatra: चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के तहत आज हाजीपुर लोकसभा के राघोपुर पहुंचे. यहां वे बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल जाना. लोजपा सांसद ने यहां पर लोगों के बीच राहत सामाग्री का भी वितरण किया | लोजपा में आंतरिक टूट के बाद चिराग पासवान चाचा पशुपति पारस की घेराबंदी करने में जुटे हैं. चिराग पासवान इसी कड़ी में आज पशुपति पारस के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के राघोपुर पहुंचे. उन्
Bihar news, chirag paswan news, pashupati kumar paras, lojpa news today, chirag news, nda news bihar | बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आया है. लोजपा में बड़ी टूट हुई है और चिराग पासवान को अकेला छोड़कर पार्टी के बांकि पांच सांसदों ने अलग मोर्चा बना लिया है. जिसका नेतृत्व रामविलास पासवान के भाई और हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस कर रहे हैं. बांकि के चार सांसदों ने उन्हें अपना नेता मान लिया है और संसदीय बोर्ड व पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताय�
Bihar news, lojpa news, bihar today, bihar political news, pashupati kumar paras | रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा पुरी तरह लड़खड़ा गयी है. पार्टी में लगातार दो बगावत होने के बाद अबतक की सबसे बड़ी टूट रविवार को हुई. रामविलास पासवान के भाइ व हाजीपुर के सांसद पशुपति पारस ने अलग मोर्चा खोल दिया है. यह बगावत पार्टी ही नहीं बल्कि अब परिवार की भी बगावत बन चुकी है. लोजपा के कुल छह में 5 सांसद अब चिराग से अलग हो चुके हैं. सभी ने पशुपति कुमार �