पाकुड़ के एक टीचर सुरेश प्रसाद का जुनून देखिए. हर दिन बांसलोई नदी को पार कर बच्चों को पढ़ाने जाते हैं. मध्य विद्यालय, चंडालमारा में पदस्थापित सुरेश प्रसाद का शिक्षा के प्रति समर्पण देखते ही बनता है. | Jharkhand News (सुनील कुमार झा, रांची) : शिक्षा के प्रति समर्पण और जुनून जरूरी है. ये गुण कुछ ही शिक्षकों में पाये जाते हैं और सुरेश प्रसाद उनमें से एक हैं. वो स्कूल के रास्ते में पड़नेवाली पाकुड़ ज�