The Border Security Force (BSF) nabbed a Pakistani infiltrator on Tuesday who was allegedly on his way to kill Nupur Sharma over her comments on Prophet Mohammed.
गिरफ्तार चारों आतंकी पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी माड्यूल से ताल्लुक रखते थे. इनकी योजना आईईडी टिफिन बम से आयल टैंकर को उड़ाने की थी. जिसे पंजाब पुलिस से विफल कर दिया. | Punjab in High Alert: पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है. दरअसल पंजाब पुलिस ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश को बेनकाब कर दिया है. इसके बाद से एहतियात के तौर पर पूरे प्रदेश में पुलिस सक्रिय हो गई है. गिरफ्तार चारों आतंकी पा�