जुलाई का महीना भारत में अमूमन मॉनसून से जुड़ा माना जाता है लेकिन इस बार यह इतिहास में दुनियाभर में सबसे गरम जुलाई दर्ज किया गया। अमेरिका के नैशनल ओशैनिक ऐंड अटमॉस्फीरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के नैशनल सेंटर फॉर एन्वायरनमेंटल इन्फर्मेशन (NCEI) ने नया ग्लोबल डेटा जारी किया है। इसमें बताया गया है कि जुलाई यूं तो हर साल सबसे ज्यादा गर्म होता है, साल 2021 में इसने सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए। NCEI के मुताब