प्रभात खबर में खबर छपने के बाद गुमला जिला प्रशासन ने शहीद के गांव घाघरा को गोद ले लिया है. अधिकारियों ने विकास का खाका भी तैयार किया है. शहीद के परपोता जोगिया खड़िया की वृद्धावस्था पेंशन भी स्वीकृत हो गयी है. | Jharkhand News, गुमला न्यूज (दुर्जय पासवान) : झारखंड के गुमला जिला प्रशासन ने शहीद तेलंगा खड़िया के वंशजों के गांव घाघरा को गोद ले लिया है. गोद लेने के साथ ही अधिकारियों ने गांव पहुंचकर वि�