Two including a doctor died of corona in AIIMS, no one died due to black fungus in Bihar | फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में गुरुवार को कोरोना से दरभंगा के एक डॉक्टर समेत दो मरीजों की मौत हो गयी जबकि एक नये कोरोना पॉजिटिव मरीज को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक एम्स के आइसोलेशन वार्ड में खगौल के रघुनाथ पथ निवासी 63 वर्षीय सुशीला देवी एवं दरभंगा के डॉ प्रसन्ना कुमार मिश्रा की मौत कोरोना से हो गयी.