OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के ब्लास्ट की कई घटनाएं पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही थी। अब एक अन्य घटना में इसके Warp चार्जर के फटने का मामला सामने आया है। केरल के एक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से OnePlus Warp चार्जर के ब्लास्ट की घटना को रिपोर्ट किया है। जबाब में कंपनी ने कहा कि यह वोल्टेज के उतार-चढ़ाव (Fluctuation) की वजह से हुआ है।