फिल्ममेकर रूमी जाफरी की बेटी अल्फिया जाफरी ने हैदराबाद के बिजनेसमैन अमिर मोहम्मद हक संग निकाह किया। अल्फिया जाफरी का निकाह हैदराबाद के ताज होटल में बड़ी धूमधाम से हुआ। इस ग्रैंड वैडिंग में रिया चक्रवर्ती, रणधीर कपूर, नीतू कपूर समेत कई स्टार्स ने शिरकत की। निकाह के लिए जहां अल्फिया जाफरी ने गोल्ड आउटफिट को चुना। वहीं नाइट वेडिंग के लिए रेड लहंगे में नजर आईं। इस रेड आउटफिट में जि�